आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर नए पुल निर्माण की मांग की

- रामजड़ी पंडरा टोली में एनएच चौड़ीकरण पर बन रही सड़क में पुलिया को मिट्टी से ब्लॉक किए जाने का विरोध
झारखण्ड/सिमडेगा, कोलेबिरा (संवाददाता) : ज़िले के कोलबिरा प्रखंड अंतर्गत आयडेगा पंचायत राम जड़ी पंडरा टोली स्थित कोलेबिरा मनोहरपुर रोड़ चौड़ीकरण पर सड़क निर्माण कार्य में पहले से बनी पुल पर सड़क निर्माण कार्य के दौरान मिट्टी से बंद कर दिए जाने से ग्रामीण हुए आक्रोशित रामजड़ी पंडरा टोली के सरिता डांग ने बताया यहां पर पहले से पुल बनाया गया था।
सड़क निर्माण कार्य के दौरान मिट्टी से पुल को बंद कर दिया गया है। जिसे बरसात का पानी घर में घुस जाएगा। नए बने अबुवा आवास बरसात की पानी से भर जाएगी। जिसे ग्रामीणों को बहुत परेशानी होगी और खेत टाड़ पर में भी पानी भरने से खेती बाड़ी की फसल बर्बाद हो जाएगी। इसे देखते हुए प्रशासन एवं विभाग यहां मिट्टी से बंद किए गए पुल को नव पुलनिर्माण करने की मांग ग्रामीणों ने की है।
ग्रामीण मोरा डांग, एवं फौदा डांग ने कहा इस सड़क में यहां पर पहले पुल बनाया गया था। अभी सड़क निर्माण कार्य के दौरान मिट्टी से बंद कर दिया गया है विभाग एवं प्रशासन ने पुल की मांग की है। ग्रामीणों ने कहा पहले से बनी पुल को सड़क निर्माण कार्य के दौरान मिट्टी से बंद कर दिया गया है अगर यहां पर पुल नहीं बनती है तो सभी ग्रामीण सड़क पर उतरेंगे।
मौके पर सरिता डांग, बेलोरीका डांग, सिल्विया डांग, कैटरीना डांग, बहलेन डांग, एमलेन कंडूलना, बुधवा डांग, मोरा डांग, भुइया, अर्नेस, डांगसानिया डांग, सोमा डांग रॉबर्ट, डांग रॉबर्ट डंग, अल्फेट डंग, फौदा डांग सहित कई महिला एवं पुरुष उपस्थित थे।