24 घंटे के अंदर खराब बिजली तारों को दुरुस्त कर बिजली बहाल करें : विधायक

0
IMG_20250421_131244

 

झारखण्ड/सिमडेगा (संवाददाता): ज़िले के सदर प्रखंड के पाकरटांड़ मुख्य पथ स्थित मधुबन के पास सड़क के बीचों बीच 48 घण्टे से बिजली तार के गिरे रहने की सूचना पर विधायक भूषण बाड़ा देर रात गांव पहुंचे। साथ ही जल्द क्षतिग्रस्त बिजली तार को ठीक कराने का निर्देश दिया।

 

मौके पर विधायक ने कहा कि जिला मुख्यालय से महज कुछ दूरी पर गिरे बिजली तार को 48 घंटे के बाद भी दुरुस्त नहीं किया जाना विभागीय लापरवाही को दर्शाता है। पास्का जैसे मुख्य पर्व त्योहार में भी बिजली न रहने से लोगों को भारी परेशानी हो रही है। उमस भरी गर्मी उस परेशानी में नमक छिड़कने का काम कर रहा है।

 

वहीं विधायक ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को कार्य मे तेजी लाने एवं केरसई, कुरडेग प्रखंड सहित अन्य सभी स्थानों में बदहाल बिजली व्यवस्था को 24 घंटे के अंदर दुरुस्त करते हुए बिजली व्यवस्था सुचारू करने का सख्त निर्देश दिया है। विधायक के साथ जिप सदस्य जोसिमा खाखा भी घटनास्थल पहुंची थी।

 

मौके पर विधायक ने सड़क के दोनों किनारे पेड़ की डाली लगाकर सड़क पर से आवागमन पर रोक लगवाया।ताकि सड़क में गिरे बिजली तार में फंसने से किसी तरह की कोई अनहोनी न घटे। विधायक ने बताया कि फिलहाल सुरक्षा के मद्देनजर सड़क पर से आवागमन पर रोक लगा दी गई है। साथ ही सड़क के नीचे उतर कर टांड़ से होकर लोग आवागमन कर रहे हैं।

New Project (4)
आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

01:21