हर्षोल्लास से मनाया गया विश्व होम्योपैथिक दिवस

IMG-20250410-WA0008

 

झारखण्ड/पाकुड़ : ज़िले के सदर अस्पताल स्थित जिला संयुक्त औषधालय पाकुड़ में गुरुवार को हर्षोल्लास के साथ विश्व होम्योपैथिक दिवस मनाया गया।

 

कार्यक्रम की शुरुआत जिला आयुष पदाधिकारी डॉ विपिन चंद्र गुप्ता द्वारा होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति के जनक डॉ. सैमुअल हैनीमैन के तस्वीर पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किया।

 

इसके पश्चात “अध्ययन, अध्यापन एवं रिसर्च” विषय पर चर्चा हुई, जिसमें उपस्थित चिकित्सकों व अधिकारियों ने होम्योपैथी के क्षेत्र में शिक्षा और अनुसंधान की भूमिका को रेखांकित किया।

झारखण्ड जर्नलिस्ट एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवेशन मजदूर दिवस पर प्रस्तावित

 

राज्य कालाजार सलाहकार डॉ. अंजुम इकबाल ने कालाजार के लक्षण, उपचार और रोकथाम के उपायों पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पाकुड़ जिला कालाजार प्रभावित क्षेत्रों में शामिल है, और भारत सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा इसके उन्मूलन के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।

 

वहीं जिला आयुष पदाधिकारी ने कहा कि सभी स्वास्थ्य सामुदायिक आयुष्मान आरोग्य मंदिर के डाक्टरों से अपील करते हुए कहा कि अपने सेंटर पर प्रमाणिकता और प्रमुखता के साथ मरीजों को होम्योपैथी का ईलाज करें।

तंत्र-मंत्र : धन वर्षा के नाम पर लड़कियों के प्राइवेट पार्ट की पूजा, लगभग 200 लड़कियों का हुआ शोषण

 

इस अवसर पर डीपीएम डॉ. सुजीत कुमार चौहान जिले के अन्य आयुष चिकित्सक, सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी और अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *