प्रधान एवं परगनैत को उपायुक्त ने पढ़ाया कानूनी पाठ, कहा संविधान सर्वोच्च

झारखण्ड/पाकुड़ : ज़िले में मंगलवार को समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में जिला के सभी प्रधान एवं परगनैत के साथ बैठक आयोजित की गई।
बैठक में उपायुक्त ने कहा कि गांव का कोई भी मसला या विवाद का निपटारा नियमों एवं कानूनी दायरे में रहकर करें। संथाल सिविल रुल्स अंतर्गत प्रधान एवं परगैनत को दिए गए अधिकारों पर परिचर्चा की गई। साथ ही प्रधान एवं परगैनत का ओपनियन भी लिया गया।
उपायुक्त ने कहा कि सभी धर्मों से ऊपर उठकर, जाति, पंथ और संप्रदाय से परे होकर, मानवता के लिए कार्य करें। आप लोग समाज का प्रमुख अंग है। कानून और व्यवस्था को अपने हाथ में न लें। फैसले में संविधान अंतर्गत मौलिक अधिकार दिए गए हैं उसका हनन नहीं होना चाहिए। आप सभी चीजों को अच्छी तरह से समझें।
महंगाई की दोहरी मार से जनता होगी त्राहीमाम, LPG के साथ पेट्रोल के बढ़े दाम
मौके पर अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन, अनुमंडल पदाधिकारी साईमन मरांडी, सभी अंचलाधिकारी उपस्थित थे।