अमड़ापाड़ा के बड़दाहा ग्राम में लगाया गया स्वास्थ्य जांच शिविर

• 76 ग्रामीणों का हुआ जांच
झारखण्ड/पाकुड़, अमड़ापाड़ा : ज़िले के अमड़ापाड़ा प्रखंड में सोमवार को पचुवाड़ा स्वास्थ्य उपकेंद्र के बड़दाहा ग्राम में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 76 ग्रामीणों का जांच किया गया।
महंगाई की दोहरी मार से जनता होगी त्राहीमाम, LPG के साथ पेट्रोल के बढ़े दाम
जाँच में 8 लोग बुखार से ग्रसित पाए गए, 4 टीबी के संभावित मरीज मिले,1 कुष्ठ ग्रसित रोगी मिले, 4 संभावित कालाजार के रोगी मिले जिन्हें फॉलोअप में रखा गया। 1 मरीज संभावित पीकेडील के रोगी मिले जिनका जांच डीएमओ डॉ अमित कुमार के द्वारा किया गया।
शिविर में सिविल सर्जन, जिला भीवीडी पदाधिकारी , प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अमड़ापाड़ा, कालाजार, नोडल पदाधिकारी, अमड़ापाड़ा, राज्य के प्रतिनिधि के रूप में राज्य कालाजार सलाहकार, जिला भीबीडी सलाहाकार देवघर एवं जिला प्रतिनिधि डब्लूएचओ और पीरामल उपस्थित रहे।
तंत्र-मंत्र : धन वर्षा के नाम पर लड़कियों के प्राइवेट पार्ट की पूजा, लगभग 200 लड़कियों का हुआ शोषण