हिरणपुर के 84 आंगनबाड़ी सेविकाओं को मिला स्मार्टफोन

झारखण्ड/पाकुड़, हिरणपुर (संवाददाता) : ज़िले के हिरणपुर प्रखंड में सोमवार को घाघरजानी स्थित प्रखंड सभागार में आंगनबाड़ी सेविकाओं को रिपोर्ट ऑनलाइन करने के लिए स्मार्टफोन दिया गया।
पोषण ट्रेकर और समर अभियान एप पर कार्य करने हेतु प्रखंड के 84 आंगनबाड़ी सेविकाओं को सीडीपीओ सह प्रखंड विकास पदाधिकारी टुडू दीलिप के द्वारा सैमसंग गैलेक्सी ए06 स्मार्टफोन दिया गया। सीडीपीओ टुडू के द्वारा सेविकाओं से टीएचआर एवं एप के माध्यम से सभी प्रतिवेदन ऑनलाइन करने का निर्देश दिया गया।
महंगाई की दोहरी मार से जनता होगी त्राहीमाम, LPG के साथ पेट्रोल के बढ़े दाम
बैठक में सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं के साथ महिला पर्यवेक्षिका टुसू मुनी मुर्मू, बबली शर्मा एवं निर्मला टुडू उपस्थित रहे।