महंगाई की दोहरी मार से जनता होगी त्राहीमाम, LPG के साथ पेट्रोल के बढ़े दाम

आम आदमी को महंगाई का बड़ा झटका लगा है। पेट्रोल-डीजल के बाद अब LPG गैस के दाम भी 50 रुपए बढ़ा दिए गए हैं। कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान करते हुए मंत्री हरदीप पुरी ने कहा कि आने वाले दिनों में हम इसकी समीक्षा करेंगे।
उज्ज्वला योजना में भी महंगा हुआ सिलेंडर
केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोमवार को कहा कि वितरण कंपनियों ने रसोई गैस या एलपीजी की कीमत में प्रति सिलेंडर 50 रुपए की बढ़ोतरी की है। पुरी ने कहा कि यह बढ़ोतरी उज्ज्वला योजना और सामान्य उपभोक्ताओं दोनों के लिए लागू होगी।
तंत्र-मंत्र : धन वर्षा के नाम पर लड़कियों के प्राइवेट पार्ट की पूजा, लगभग 200 लड़कियों का हुआ शोषण
सामान्य उपभोक्ताओं के लिए 14.2 किलोग्राम वाले वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 803 रुपए से बढ़कर 853 रुपए हो जाएगी। उज्ज्वला योजना के तहत उपभोक्ताओं के लिए 14.2 किलोग्राम वाले एक सिलेंडर की कीमत अब 503 रुपए से बढ़कर 553 रुपए होगी।
पेट्रोल-डीजल के उत्पाद शुल्क में बढ़ोतरी
सरकार ने सोमवार को पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में 2-2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी लेकिन आम उपभोक्ता पर इस वृद्धि का असर नहीं पड़ेगा। यह फैसला वैश्विक तेल कीमतों में जारी उतार-चढ़ाव और ट्रंप प्रशासन की ओर से जवाबी टैरिफ के एलान के बीच लिया गया है। पेट्रोल-डीजल की नयी कीमतें 08 अप्रैल से लागू होंगीं।
आगामी 19 और 20 अप्रैल को होगा झारखण्ड में भारतीय वायुसेना का पहला एयर शो
वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग ने आज जारी एक अधिसूचना में कहा कि पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क शुल्क में यह वृद्धि की है। इस बीच पेट्रोलियम मंत्रालय ने एक्स पर कहा कि तेल विपणन कंपनियां इस वृद्धि के बोझ को उपभोक्ता पर नहीं डालेगी।
इस वृद्धि के बाद पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क 13 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर 10 रुपए प्रति लीटर हो गया है।