ड्राई जोन में लोगो को टैंकर से पानी उपलब्ध कराने का दिया निर्देश

0
IMG-20250403-WA0012

 

झारखण्ड/पाकुड़, हिरणपुर : ज़िले के हिरणपुर प्रखंड में गुरुवार को घाघरजानी स्थित हिरणपुर प्रखंड कार्यालय सभागार में जिला पंचायत राज पदाधिकारी प्रीतिलता मुर्मू की अध्यक्षता में 15 वें वित योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक की।

 

समीक्षा के क्रम में जिला पंचायत राज पदाधिकारी ने पंचायत समिति मद के अब तक मात्र 38 प्रतिशत व्यय को लेकर बीडीओ को निर्देश दिया कि राशि की व्यय जल्द से जल्द शत प्रतिशत की जाय। वहीं पेयजल की समीक्षा के क्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा जानकारी दी गई की हिरणपुर प्रखंड में 46 जलमीनारो में से 26 जलमीनार खराब है। वही 230 चापानल जर्जर अवस्था में है।

मुस्लिम विरोधी है वक्फ संशोधन बिल : एसडीपीआई

हिरणपुर प्रखंड के केंदुआ, डांगापाड़ा, बाबूपुर पंचायत अंतर्गत दर्जनों गांव ड्राई जोन में रहने के कारण इन सब गांवों में पेयजल की समस्या है। सम्बन्धित पंचायत के द्वारा चापानल मरम्मती का कार्य तीव्र गति से की जा रही है। वही जलमीनारो की भी मरम्मती की जा रही है। जिला पंचायत राज पदाधिकारी ने कहा कि पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल पाकुड़ से समन्वय स्थापित कर सभी चापानल एवं जलमीनार को ठीक करवाएं। ड्राई जोन में पेयजल को लेकर टैंकर की व्यवस्था अविलम्ब की जाय। चापानल मरम्मती कार्य पंचायत समिति मद से भी किया जाय। उन्होंने कहा कि सभी पंचायत कार्यालय में मनरेगा, राशनकार्ड बनाना, अपडेट आदि कार्यो को प्रतिदिन किया जाय। सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी भी ग्रामीणों को देना सुनिश्चित करें।

 

इसके अलावा जिला पंचायत राज पदाधिकारी के द्वारा डांगापाड़ा पंचायत के ग्राम दराजमठ में हैंड वाश यूनिट, एवं डांगापाड़ा पंचायत भवन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान भस्मक, सेग्रीगेशन बिन एवं ज्ञान केन्द्र का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय सिंगारसी में कक्षा ॥ तथा आगे की कक्षाओ के रिक्त स्थानों में प्रवेश हेतु सूचना

मौके पर हिरणपुर प्रखंड प्रमुख रानी सोरेन, प्रखंड विकास पदाधिकारी टुडु दिलीप, उप प्रमुख अब्दुल गनी, प्रखंड सांख्यकी पदाधिकारी संजीव कुमार सिन्हा, सहायक अभियंता रंजीत हेम्ब्रम, कनीय अभियंता परवेश भारती, प्रखंड समन्वयक अभिषेक गौड़ सहित सभी पंचायत समिति सदस्य उपस्थित थे।

New Project (4)
आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed