मुस्लिम विरोधी है वक्फ संशोधन बिल : एसडीपीआई

झारखण्ड/पाकुड़ : आज बुधवार को लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल को जैसे ही सदन के पटल पर रखा वैसे ही पूरे देश में एसडीपीआई ने इसके विरुद्ध प्रदर्शन शुरू कर दिया। इसी कड़ी में पाकुड़ के चांचकी में भी एसडीपीआई द्वारा प्रदर्शन किया गया।
प्रदर्शन में शामिल एसडीपीआई के प्रदेश अध्यक्ष सह जिला परिषद सदस्य मो. हंजेला शेख ने इस बिल को असंवैधानिक करार देते हुए कहा कि यह वक्फ संशोधन बिल मुस्लिम विरोधी है तथा संशोधन के जरिए केंद्र की भाजपा सरकार वक्फ की संपत्ति को कब्जे में लेकर अपने मित्रों को सौंपने के फिराक में है। वक्फ जो कि पूरी तरह से मुस्लिमों से जुड़ी चीज है, इसमें अन्य समुदाय के लोगों को कैसा जोड़ा जा सकता है। इस बिल के माध्यम से बीजेपी हुकूमत वक्फ बोर्ड में गैर- मुस्लिम समुदाय के लोगों को जोड़कर संवैधानिक मूल्यों को रौंदने का काम कर रही है।
वहीं प्रदेश उपाध्यक्ष हबीबुर रहमान ने कहा कि इस बिल के खिलाफ पूरे देश में एसडीपीआई ने सबसे ज्यादा विरोध प्रदर्शन किया है यही वजह है कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष एम के फैजी को बदले की राजनीति करते हुए केंद्र सरकार ने ईडी द्वारा गिरफ्तार करवा दिया।
प्रदर्शन के दौरान वक्फ संशोधन बिल को वापस लो, वापस लो, मोदी तेरी तानाशाही नहीं चलेगी नहीं चलेगी, हम वक्फ बिल को अस्वीकार करते है जैसे नारे लगाए गए।
प्रदर्शन में मुख्य रूप से पार्टी के जिला अध्यक्ष अमीर हमजा, उपाध्यक्ष ओबैदुर रहमान, उपाध्यक्ष अहेदुल शेख और सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।