ज़िला प्रशासन ने होटलों में चलाया जांच अभियान

IMG-20250327-WA0015
  • ईद, रामनवमी एवं सरहुल पर्व की सतर्कता को लेकर चलाया जांच अभियान

झारखण्ड/पाकुड़ : ज़िले में ईद, सरहुल एवं रामनवमी पर्व शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न करने को लेकर बुधवार की रात को अनुमंडल पदाधिकारी साइमन मरांडी के नेतृत्व में जिले के शहरी क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न होटलों में छापेमारी की गई। अधिकारियों ने होटलों के रजिस्टर चेक किए और सभी कमरों की तलाशी लेने के साथ ही वहां ठहरे लोगों के पहचान पत्र का मिलान किया।

गोलीकांड : पूर्व जिला परिषद सदस्य अनिल टाइगर की दिनदहाड़े कांके में गोली मारकर हत्या

मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि छापेमारी में किसी भी तरह की आपत्तिजनक सामग्री या कोई संदिग्ध व्यक्ति नहीं मिला। उन्होंने कहा कि ईद, सरहुल एवं रामनवमी पर्व में बाहर से कोई असामाजिक तत्व जिला में बाधा न पहुंचाए, इसको लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है ताकि शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार सम्पन्न हो सके।

भारती एयरटेल फाउंडेशन द्वारा एजुकेशनल रॉकस्टार एचीवर्स आवर्ड का हुआ आयोजन

मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पाकुड़ डीएन आजाद, खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी धनेश्वर हेम्ब्रम समेत अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *