06-महेशपुर(अ०ज०जा०) विधायक मद योजना से संबंधित समीक्षा बैठक सम्पन्न

IMG-20250321-WA0011

झारखण्ड/पाकुड़ : ज़िले में आज शुक्रवार को जिला पंचायत राज पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में जिला पंचायत राज पदाधिकारी प्रीतिलता मुर्मू की अध्यक्षता में 06-महेशपुर (अ०ज०जा०) विधायक मद योजना से संबंधित एक समीक्षा बैठक आहूत किया गया।

 

बैठक में 06-महेशपुर (अ०ज०जा०) विधायक निधि योजना से संबंधित अभिकर्ता, लिपिक, कनीय अभियंता एवं सहायक अभियंता को महेशपुर विधायक निधि योजनान्तर्गत डी०सी० विपत्र एवं उपयोगिता प्रमाण-पत्र से संबंधित चर्चा की गई और निर्देश दिया गया कि महेशपुर विधायक निधि योजना से संबंधित जितने भी कार्य किए जा रहे हैं उसे ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।

पुलिस से बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े बुजुर्ग महिला से छिनी सोने की चेन

मौके पर अभिकर्ता, लिपिक, कनीय अभियंता एवं सहायक अभियंता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *