पुलिस से बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े बुजुर्ग महिला से छिनी सोने की चेन
- सीसीटीव में कैद हुए भागते अपराधी
झारखण्ड/पाकुड़, हिरणपुर : ज़िले के हिरणपुर प्रखंड के नमोपाड़ा निवासी संध्या देवी उम्र लगभग 70 वर्ष से बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े बुजुर्ग महिला से छिनी सोने की चेन।
साहिबगंज में सिलेंडर ब्लास्ट होने से लगी भीषण आग, 7 झोपड़ियां जलकर राख
घटना आज सुबह लगभग 11 बजे नामोपाडा कृष्णा मंदिर के पास की है जब बुजुर्ग महिला अपने घर के बाहर खड़ी थी उसी क्रम में एक बाइक सवार व्यक्ति पीतल-कांसा पॉलिश के बहाने मोटर साइकल खड़ा कर महिला से वार्तालाप कर रहा था।
उसी क्रम में अचानक बाइक सवार व्यक्ति ने सोने की चेन को झपटकर रोड पर खड़े अपने बाइक सवार साथी के साथ दुमका की ओर भाग निकला। भागते हुए अपराधियों की हरकत नजदीक के सीसीटीव में कैद हो गई है।
झारखण्ड के बाद अब असम में लीक हुआ पेपर, वार्षिक परीक्षा हुई रद्द
बाद में पुलिस को वारदात की सूचना दी गई। ख़बर लिखें जाने तक पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गई है।
