झारखण्ड के बाद अब असम में लीक हुआ पेपर, वार्षिक परीक्षा हुई रद्द

झारखण्ड के बाद अब असम के बारपेटा जिले में कक्षा 9वीं की गुरुवार को होने वाली वार्षिक अंग्रेजी परीक्षा (English paper) का प्रश्नपत्र सोशल मीडिया पर लीक (leaked) होने के बाद परीक्षा रद्द कर दी गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
बारपेटा के स्कूल निरीक्षक रतुल कुमार दास ने जिले के सभी स्कूल प्रमुखों को एक आदेश जारी कर परीक्षा रद्द किए जाने की सूचना दी। नई परीक्षा तिथि बाद में घोषित की जाएगी।
चोरों ने नहीं बख्शा बच्चों के एमडीम को, बंद विद्यालय में किया हाथ साफ
प्रश्नपत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया : उन्होंने अपने आदेश में कहा कि मैं आपको सूचित करना चाहता हूं कि 20 मार्च को आयोजित कक्षा 9वीं की वार्षिक अंग्रेजी परीक्षा अपरिहार्य परिस्थितियों के कारण स्थगित की जाती है।
इस बीच जिला स्तरीय आंतरिक परीक्षा समिति के एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें बुधवार शाम को प्रश्नपत्र लीक होने की जानकारी मिली। उन्होंने कहा कि हमें संदेह है कि प्रश्नपत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हम सभी दावों की जांच कर रहे हैं। हम किसी भी तरह का जोखिम नहीं ले सकते इसलिए परीक्षा रद्द की जाती है।(भाषा)