ग्राम प्रधान के साथ हुई मारपीट मामले में यूटूबर को जेल

IMG-20250316-WA0004

 

झारखण्ड/पाकुड़ : ज़िले के पाकुड़ नगर थाना कांड सं.-47/25, दि. 12.02.25, धारा-308(2)/308(5)/351(2) बी०एन०एस०, 27 Arms Act and 66A IT Act के प्रासंगीक कांड के प्राथमिकी नामजद अभियुक्त बाबुधनन टुडू, उम्र करीब 26 वर्ष पिता-छोटो टुडू, सा० हाथीगढ थाना लिट्टीपाड़ा जिला पाकुड़ को गिरफ्तार कर उचित मार्गरक्षण दल के साथ माननीय न्यायालय में उपस्थापन हेतु भेजा गया।

 

● क्या है मामला

नगर थाना के प्राथमिक कि अभियुक्त बावधान टुडू अमड़ापाड़ा थाना कांड संख्या 15/2025 का प्राथमिक अभियुक्त हैं।

 

वहीं अभियुक्त बाबुधन टुडू के खिलाफ नगर थाना में कांड संख्या 27/25 का भी अभियुक्त रहा है। नगर थाना पुलिस ने बाबुधन टुडू पर आर्म्स एक्ट के तहत भी मामला दर्ज है।

 

ज्ञात हो कि अभियुक्त के द्वारा ही अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से बैठक के बारे में प्रचार प्रसार किया गया था जिसके कारण ग्राम जमकनाली में हुई मांझी परगना की बैठक में अलग-अलग क्षेत्रों से अत्यधिक लोग इकट्ठा हुए थे तथा वहां पर ग्राम प्रधान के साथ मारपीट की घटना हुई थी।

 

बाबुधन टुडू को गिरफ्तार कर नगर थाना से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *