अनुमंडल पदाधिकारी ने होटलों में चलाया जांच अभियान

- कोई आपत्तिजनक सामग्री या संदिग्ध नहीं मिला
झारखण्ड/पाकुड़ : ज़िले में होली शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न करने को लेकर बुधवार की रात को अनुमंडल पदाधिकारी साइमन मरांडी के नेतृत्व में जिले के शहरी क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न होटलों में छापेमारी की गई।
सक्सेस स्टोरी : स्ट्रॉबेरी की खेती से बरमसिया गांव के किसान को लाखों में हो रहा मुनाफा
अधिकारियों ने होटलों के रजिस्टर चेक किए और सभी कमरों की तलाशी लेने के साथ ही वहां ठहरे लोगों के पहचान पत्र का मिलान किया। अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि छापेमारी में किसी भी तरह की आपत्तिजनक सामग्री या कोई संदिग्ध व्यक्ति नहीं मिला। उन्होंने कहा कि होली पर्व में बाहर से कोई असामाजिक तत्व जिला में बाधा न पहुंचाए, इसको लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है ताकि शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में रंगों का त्योहार सम्पन्न हो सके।
पाकिस्तान ट्रेन हाईजैक : सेना का दावा हमने 155 यात्रियों को बचाया, पर अन्य सभी बंधकों का क्या ??
मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पाकुड़ डीएन आजाद, अंचलाधिकारी पाकुड़ भागीरथ महतो, खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी धनेश्वर हेम्ब्रम, नगर थाना प्रभारी समेत अन्य उपस्थित थे।