नवनियुक्त झामुमो जिला अध्यक्ष एवं जिला उपाध्यक्ष का कार्यकाताओं ने बुके देकर किया स्वागत

झारखण्ड/पाकुड़, हिरणपुर : जिले के झामुमो जिलाध्यक्ष अजीजुल ईस्लाम व जिला उपाध्यक्ष हाजी समद अली से उनके आवास में झामुमो के पूर्व केंद्रीय समिति सदस्य शाहिद इक़बाल, झामुमो नेता विकाश साहा एवं पूर्व नगर अध्यक्ष मनोज ठाकुर आवास पहुँचकर पुष्पगुच्छ देकर शुभकामनाएँ दी एवं पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के प्रति आभार जताया।
इस दौरान जिला उपाध्यक्ष हाजी समद अली को भी उनके आवास में बुके देकर शुभकामनाए दी एवं आभार प्रकट किया।
मौके पर नगर अध्यक्ष मुकेश सिंह, नूर आलम, नजरुल इस्लाम, जहूर आलम, कदम रसूल, फ़रिजुद्दीन, तेज नारायण भगत, रियाज अंसारी, शहीद अली आदि मौजूद थे।