पाकुड़ ब्रेकिंग : बस ने मारी स्कूटी को टक्कर, मौके पर दो की मौत
- एक गम्भीर रूप से घायल
झारखण्ड/पाकुड़ : ज़िले के महेशपुर प्रखण्ड के बड़कियारी अंतर्गत मदरसा के निकट पागल बाबा बस (JH04J 5142) ने आज शाम 3:30 बजे के करीब स्कूटी पर सवार तीन व्यक्तियों को टक्कर मारी।
ज्ञात हो कि बस पाकुड़ से दुमका जा रही थी। मौके पर स्कूटी पर सवार दो युवकों की मौत हो गई और एक गम्भीर रूप से घायल को महेशपुर हॉस्पिटल भेज गया।
मौके पर पुलिस पहुँच आगे की कार्यवाही करने में जुट गई है।