पराक्रम दिवस के अवसर पर परीक्षा पर चर्चा प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का हुआ आयोजन

झारखण्ड/पाकुड़, अमड़ापाड़ा : ज़िले के अमड़ापाड़ा प्रखंड अंतर्गत पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय सिंगारसी में आज पराक्रम दिवस के अवसर पर परीक्षा पर चर्चा प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में अपने शिक्षकों के साथ आए पाकुड़ जिले के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस दौरान छात्रों को स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की वीडियो दिखाई गई और उनसे संबंधित प्रश्न पूछे गए विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किया गया साथ ही प्रतियोगी छात्रों को एग्जाम वारियर पुस्तक भेंट की गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन, नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर पुष्पांजलि के साथ तथा समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित थे।
करीब 18 करोड़ श्रद्धालु पहुंचे अयोध्या मंदिर, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को पूरे हुए एक साल