मेडिकल कॉलेज स्टूडेंट्स के होस्टल में पड़ा छापा, लड़कों के हॉस्टल में लड़कियों के कपड़े, गांजा व शराब बरामद
झारखण्ड/पलामू : मामला पलामू का है, जहां पलामू जिले स्थित मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में जिला प्रशासन ने छापा मारा है। कॉलेज कैंपस पहुंची सदर एसडीओ सुलोचना मीणा ने गर्ल्स और बॉयज दोनों हॉस्टल के कमरों में तलाश ली। इस दौरान बॉयज हॉस्टल से जांच टीम ने गांजा, शराब, शराब की बोतलें और सिगरेट के पैकेट्स मिले।
यही नहीं लड़कों के कमरे से लड़कियों के कपड़े भी टीम ने बरामद किया है। मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज की स्थापना के बाद यह पहली छापेमारी है। मेडिकल कॉलेज का हॉस्टल सदर थाना क्षेत्र के पोखराहा में है, जबकि इसका अस्पताल टाउन थाना क्षेत्र के सदर अस्पताल में है। मेडिकल कॉलेज में 250 से अधिक छात्र-छात्राएं एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हैं। प्रशासन की ओर से की गई इस कार्रवाई से स्टूडेंट्स नाराज हो गए।
कई लड़कों में कमरा भी नहीं खोला
इसके बाद रात नौ बजे से देर रात दो बजे तक स्टूडेंट्स ने जम कर बवाल काटा। नाराज स्टूडेंट्स नारेबाजी भी कर रहे थे। स्टूडेंट्स का कहना था कि प्रशासन बिना पूर्व सूचना के इस तरह से अचानक जांच नहीं कर सकती है। जांच के दौरान कई लड़कों ने अपने कमरे के दरवाजे नहीं खोले। उन्होंने जांच कराने से साफ इनकार कर दिया। छात्रों ने एकजुट होकर प्रशासनिक टीम व कॉलेज के प्राचार्य को बंधक बना लिया।
गांजा और शराब की बोतल बरामद
गांजा और शराब के बोतल बरामद हुए हैं। लड़कों के कमरे से लड़कियों के कपड़े मिले हैं। मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल का कहना है कि विद्यार्थियों पर अब तक कोई रोक टोक नहीं था। उन्होंने कड़ाई की है तो विद्यार्थी उन पर बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं। इस कार्रवाई से आक्रोशित विद्यार्थियों ने प्रिंसिपल को घेर कर हंगामा किया।
छापेमारी से स्टूडेंट हुए नाराज
इस दौरान कुछ लोगों के मोबाइल से फोटो भी डिलीट कर दिए गए। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. पारस नाथ महतो ने बताया कि छापेमारी की सूचना मिलने के बाद वे मेडिकल कॉलेज पहुंचे। छात्रों ने सभी को कुछ देर तक बंधक बनाकर रखा था। छापेमारी में क्या सामान बरामद हुआ, इसके बारे में उन्हें ज्यादा जानकारी नहीं है। प्रशासनिक टीम को मामले की जानकारी है. वे भी अपने स्तर पर मामले की जांच कर रहे हैं।
मेडिकल कॉलेज में विधि व्यवस्था और नशेबाजी को लेकर जानकारी मिली थी। इसके बाद दंडाधिकारी की मौजूदगी में मेडिकल कॉलेज को खंगाला गया। मेडिकल के स्टूडेंट ने जांच में सहयोग नहीं किया। कई कमरों को अंदर से बंद कर दिया गया, जिसे खुलवाने पर भी नहीं खोला गया। जांच के दौरान छात्रों के कमरे से नशीले पदार्थ मिले हैं।

**mitolyn official**
Mitolyn is a carefully developed, plant-based formula created to help support metabolic efficiency and encourage healthy, lasting weight management.