दस दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

0
8905063b17ee44dc978b990b35076978

झारखण्ड/पाकुड़, हिरणपुर : ज़िले के हिरणपुर प्रखण्ड में आज दिनांक उत्क्रमित मध्य विद्यालय देवापाड़ा में बी सी सी एल (एडिक सलूशन प्राइवेट लिमिटेड) एजेंसी के द्वारा आईसीटी आच्छादित विद्यालयों के शिक्षकों के निमित्त आईसीटी विषय पर दस दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ जिला शिक्षा पदाधिकारी पाकुड़ अनिता पूर्ति की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ।

 

कार्यक्रम का उद्घाटन उनके द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके सम्पन्न हुआ। मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी महोदया ने प्रशिक्षु शिक्षक-शिक्षिकाओं को संबोधित करते हुए वर्त्तमान समय को सूचना और संवाद प्रौद्योगिकी का युग बताते हुए सम्प्रति कम्प्यूटर शिक्षा की प्रासंगिकता तथा स्मार्टक्लास के माध्यम से अध्यापन के महत्त्व पर प्रकाश डाला।

 

ज्ञात हो कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले के तीन विद्यालयों में संचालित है जहाँ कुल एक सौ बाईस शिक्षकों का प्रशिक्षण होना है।

 

विदित हो कि इस प्रशिक्षण कार्य्रकम में जिले के आईसीटी प्रभारी मुकेश कुमार, उत्क्रमित उच्च विद्यालय डांगापाड़ा के प्रभारी प्रधानाध्यापक आनन्द कुमार भगत, बीसीसीएल ऐजेंसी के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर उमेश पांडेय तथा प्रशिक्षक नीरज कुमार रजक आदि उपस्थित थे।

New Project (4)
आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *