प्रोजेक्ट परख के तहत दसवीं एवं बारहवीं वर्ग के बच्चों के लिए बुकलेट का हुआ विमोचन

0
IMG-20241222-WA0014

झारखण्ड/पाकुड़ : केकेएम कालेज, पाकुड़ में जिले के सभी विद्यालय के कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं में नामांकित कमजोर वैसे विद्यार्थी जो आने वाले वार्षिक माध्यमिक व इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 के लिए पंजीकृत हैं। उन सभी छात्रों को प्रोजेक्ट परख के तहत काउंसलिंग सह बुकलेट का विमोचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

 

कार्यक्रम का उद्घाटन उपायुक्त तथा पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

 

उपायुक्त मनीष कुमार ने केकेएम कालेज में उपस्थित सभी छात्रों, उनके अभिभावक के साथ एवं विद्यालय के प्रधान शिक्षकों को प्रोजेक्ट परख के तहत काउंसलिंग किया।उपायुक्त मनीष कुमार ने बच्चों को बोर्ड परीक्षा की सुनियोजित तरीके से तैयारी करने की सलाह दी। उपायुक्त ने कहा कि आपलोग अगर अच्छी लगन से मेहनत करेंगे तो परिणाम निश्चित रूप से अच्छे मिलेंगे। विद्यार्थी जीवन ही है एक ऐसा पढ़ाव है जहां आप कठिन परिश्रम व त्याग से आने वाले भविष्य को सही दिशा में ले जा सकते है। आप देश के भविष्य हैं तथा अलग-अलग क्षेत्रों में प्रतिनिधित्व करने की आप सबों में क्षमता है। परीक्षा में आपका एक-एक नम्बर आपके भविष्य के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।

शिक्षकों की शीतकालीन छुट्टी रद्द, फूटा गुस्सा

 

उन्होंने कहा कि राज्य में पाकुड़ जिले को इस बार बोर्ड परीक्षा में नम्बर वन में ले जाना मेरी प्राथमिकता है। कहा कि आज 10 वीं एवं 12 वीं प्रश्न पत्र बुकलेट का विमोचन किया गया है। इस बुकलेट को अच्छे से पढ़कर रिजल्ट को बेहतर करें। बोर्ड के परीक्षा में ज्यादा दिन नही बचे हैं जितने दिन बचे हैं उतने दिन दिन-रात मेहनत जरूर करें और जिला का नाम रौशन करें। इस बुकलेट को तैयार करने में जिला प्रशासन को बहुत ही मेहनत लगे हैं। इस मेहनत को बेकार जाने नहीं दे जी तोड़ मेहनत कर पाकुड़ जिले को टाप करायें।

 

 

पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने विभिन्न उदाहरण के साथ बच्चों को आगामी बोर्ड परीक्षा में बेहतर करने को लेकर जागरूक किया। उन्होंने बच्चों से कहा कि जो बच्चे राज्य में टॉप करेंगे उन्हें क्रिकेटर महेन्द्र सिंह धोनी से मिलाएंगे। ये सुनकर बच्चें काफी उत्साहित दिखें। उपायुक्त ने सभी बच्चों से अपील किया कि आप सभी सोशल मीडिया एवं मोबाइल से दूरी बनाएं।

 

 

  • मंच का संचालन वरीय लिपिक पंकज कुमार नीलम ने किया

कार्यक्रम में विशेष कार्य पदाधिकारी श्री त्रिभूवन कुमार सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी सुश्री अनीता पुरती, एडीपीओ पीयूष कुमार एवं जिला शिक्षा कार्यालय के कर्मी उपस्थित थें।

New Project (4)
आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *