भीषण सड़क हादसा, कम से कम 7 यात्रियों की मौत व 24 के घायल होने की सूचना

0
IMG-20241121-WA0000

 

झारखण्ड/हजारीबाग : जिले में आज गुरुवार तड़के बड़ा सड़क हादसा हुआ है। जिले के गोरहर थाना क्षेत्र में एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई।

 

इस हदासे में सात लोगों की मौत हो गई और 25 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। मृतकों की संख्या के बारे में फिलहाल आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है। सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

 

 

बताया जा रहा है कि हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंच चुके हैं। स्थानीय लोग दुर्घटनाग्रस्त बस से यात्रियों को बाहर निकालने का प्रयास करते दिखे। स्थानीय थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच चुकी है। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को आसपास के प्राइवेट क्लिनिकों और सरकारी अस्पताल में लोगों को पहुंचाया जा रहा है।

 

 

स्थानीय प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि उन्होंने देखा कि एक बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। बताया जा रहा है कि सिक्स लेन सड़क निर्माण के दौरान सड़क को काटकर छोड़ दिया गया है। यहां सुबह करीब 5 से 6 बजे एक बस गड्ढे में गिर गई। उन्होंने अंदेशा जताया है कि रोड पर कोहरा और धुंध का प्रभाव होने के चलते विजिविलिटी बहुत कम था, जिसके चलते चालक का बस से संतुलन खो बैठा, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है।

 

 

प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि बस की स्पीड ज्यादा दिख रही थी। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई। हालांकि अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि हादसे में जान गंवाने वाले बस यात्री कहां के रहने वाले थे। स्थानीय प्रशासन की टीम सारी जानकारी जुटाने में लगी है।

New Project (4)
आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *