ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन पाकुड़ शाखा का प्रथम त्रैवार्षिक सम्मेलन सम्पन्न, नई कार्यकारिणी की हुई घोषणा

IMG-20241119-WA0013
  • नई कार्यकारिणी के अध्यक्ष बने का. अखिलेश 

झारखण्ड/पाकुड़ : ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन पाकुड़ शाखा का प्रथम त्रैवार्षिक सम्मेलन का आयोजन रेलवे मैदान पाकुड़ में किया गया। इस सम्मेलन के माध्यम से शाखा की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।

 

इस अवसर पर सम्मेलन की अध्यक्षता शाखा के अध्यक्ष का. अखिलेश कुमार चौबे ने किया। इस सम्मेलन में नलहाटी से गुमानी तक के सभी विभागों के लगभग 500 रेल कर्मचारियों ने भाग लिया। सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन कोलकाता के महासचिव-सह-ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के सहायक महासचिव का. अमित घोष तथा विशिष्ट अतिथि तकनीकी सहायक का. प्रदीप बिट, शाखा के पूर्व सचिव सुकुमार पांडे एवं संगठन महासचिव का. कौशिक जस शामिल हुए।

 

का. अमित घोष ने अपने संबोधन में शाखा के नए कार्यसमिति का स्वागत करते हुए आगामी 4, 5, 6 दिसंबर को यूनियन की मान्यता के लिए होने वाले चुनाव के लिए रेल कर्मियों से ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन के चुनाव चिन्ह गएता छाप पर वोट देकर ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन को ईस्टर्न रेलवे का सबसे बड़ा और अकेला संगठन बनाने की अपील की। उन्होंने ईस्टर्न रेलवे मेंस कांग्रेस के इतिहास एवं चाल चरित्र को समझाते हुए कहा कि ईस्टर्न रेलवे मेंस कांग्रेस हमेशा रेलवे प्रशासन की दलाली करने का काम करती रही है। आज तक कभी भी ईस्टर्न रेलवे मेंस कांग्रेस के द्वारा रेल कर्मचारियों के हित के लिए कभी कोई लड़ाई नहीं लड़ी है और न ही ओपीएस के लिए कोई प्रयास किया है।

 

आप सभी को जानकारी है कि विगत वर्ष 2023 में प्रत्येक महीने की 21 तारीख को चारों डिवीजन के द्वारा धरना, प्रदर्शन, रैली, मशाल जुलूस, उपवास का कार्यक्रम किया जाता रहा है। लेकिन मेंस कांग्रेस मूकदर्शक बनी रही।

ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन की लड़ाई के कारण केंद्र सरकार द्वारा सभी संबद्ध संगठनों को एनपीएस पर चर्चा करने के लिए बुलाया गया।

 

 

सरकार ने एक नई पेंशन योजना एकीकृत पेंशन योजना को सामने रखा जो लगभग पुरानी पेंशन योजना जैसा था।इस यूपीएस के माध्यम से केंद्र सरकार ने सुनिश्चित पेंशन को मंजूरी दी। ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के महासचिव का. शिव गोपाल मिश्रा एवं एन एफ आई आर के महासचिव एम राघवैया ने कुछ बिंदुओं पर सहमति व्यक्त करते हुए अपनी सहमति दी है तथा केंद्र सरकार ने आश्वासन दिया कि जिन बिंदुओं पर मतभेद है उसे आगे हल किया जाएगा।

 

आज वही ईस्टर्न रेलवे मेंस कांग्रेस के नेता अब ओपीएस-ओपीएस कर कर्मचारियों को भ्रमित कर रहे हैं। उन्होंने अपने संबोधन में सरकार की नई श्रमिक निति का विरोध करते हुए सरकार की फूट डालो और शासन करो कि नितियों का आलोचना करते हुए सभी कर्मचारियों से आगामी चुनाव में एक जुट होकर ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

 

 

मौके पर शाखा के सचिव संजय कुमार ओझा द्वारा विगत 3 वर्षों के कार्यकाल का ब्यौरा आदि का विवरण प्रस्तुत किया गया, जिसे सभा में ध्वनिमत से पारित किया।

 

 

 

मुख्य उपलब्धियों में पाकुड़ में रेलवे डॉक्टर की उपलब्धता, कम्युनिटी हॉल के लिए ढाई करोड़ की स्वीकृति, पाकुड़ हेल्थ यूनिट के लिए 2 करोड़ 20 लाख की स्वीकृति, पाकुड़ रेलवे कॉलोनी के लिए 2 करोड़ की स्वीकृति, रेल कर्मचारियों के सुविधार्थ डाउन तीनपहाड़ वर्दमान पैसेंजर का गुमानी में प्रस्थान समय का परिवर्तन, राजग्राम संटमैन का ड्यूटी रोस्टर 12 घंटा से 8 घंटा करना और कैरेज एंड वेगन विभाग में ड्यूटी रोस्टर का परिवर्तन एवं बाइक स्टैंड का निर्माण, मालगोदाम में बाइक स्टैंड का निर्माण सहित के महत्वपूर्ण उपलब्धियां का जिक्र किया एवं आगामी योजना को भी बताए जिसमें पाकुड़ कॉलोनी में चिल्ड्रेन पार्क का निर्माण, पेयजल का स्थाई समाधान, मेडिकल वाहन द्वारा अलग-अलग स्टेशनों पर चिकित्सा सुविधा मुहैया करना, पाकुड़ रेलवे स्टेशन में आपातकालीन स्थिति के लिए एक एंबुलेंस की सुविधा करवाना आदि शामिल है‌। शाखा सचिव की घोषणा से सभी रेल कर्मचारी उत्साहित दिखे।

एंबुलेंस का रास्ता रोकने पर कार ड्राइवर पर 2.5 लाख रुपये जुर्माना

तदोपरांत इस सम्मेलन के पर्यवेक्षक के द्वारा नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई। जिसमें अध्यक्ष का. अखिलेश कुमार चौबे, कार्यकारी अध्यक्ष का. कलीम अंसारी, उपाध्यक्ष का. अरुण कुमार साह, का. बिहारी कुमार, सचिव का. संजय कुमार ओझा, संयुक्त सचिव का. सोमेन घोष, सह सचिव का. निलेश प्रकाश, प्रीतम कुमार मंडल, संगठन सचिव कुंदन कुमार सिंह व गौतम यादव एवं कोषाध्यक्ष अमर कुमार मल्होत्रा तथा केंद्रीय सभासद का. दयाशंकर प्रसाद, का. विक्रम भारती, केंद्रीय सम्मेलन के प्रतिनिधि का. भागवत प्रसाद शर्मा, का. सुधीर कुमार, का. संतोष कुमार, का. राम कुमार यादव, का. पिंटू लाल पटेल एवं अन्य की घोषणा की गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *