दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं के लिए दिलीप बिल्डकॉन लिमिटेड कोल कंपनी ने उपलब्ध कराया 65 व्हीलचेयर एवं 5 स्ट्रेचर
- कुल 100 व्हीलचेयर का वितरण होना है
झारखण्ड/पाकुड़ : ज़िले के समाहरणालय स्थित परिसर में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मनीष कुमार व उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया की उपस्थिति में दिलीप बिल्डकॉन लिमिटेड कंपनी द्वारा सीएसआर मद से जिला प्रशासन को 65 व्हीलचेयर एवं 05 स्ट्रेचर उपलब्ध कराया गया।
मौके पर उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में मतदान के दौरान दिव्यांग मतदाताओं के मतदान करने में सहायता के लिए दिलीप बिल्डकॉन लिमिटेड कंपनी द्वारा सीएसआर मद से 65 व्हीलचेयर एवं 05 स्ट्रेचर उपलब्ध कराया गया।
अब एक दिन एक शिफ्ट में होगी एग्जाम, छात्रों के आगे झुकी UPPSC
विधानसभा चुनावों में प्रत्येक पोलिंग बूथ पर दिव्यांग लोगों का सर्वे कर जिन स्थानों पर दिव्यांग मतदाता होंगे, उन जगहों पर प्रशासन द्वारा मतदान से पूर्व ही व्हीलचेयर की व्यवस्था की जाएगी, जिससे दिव्यांग मतदाताओं को किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।
मौके पर डीबीएल के एभीपी ब्रजेश कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार, डीजीएम प्रदीप सिंह, एसीएम राकेश चौरिसिया, अजय कुमार, लोजिस्टिक मैनेजर संजय सिंह चौहान, लाइजिनिंग मैनेजर संजय दास, सम्भु दास, मनीष सिंह व अन्य कर्मी मौजूद थे।