प्री पेरेट्री सेन्टर, अमड़ापाड़ा में बच्चों ने पेंटिंग कर दिया मतदान का संदेश
- रंगों से दर्शाया लोकतंत्र में वोट का महत्व
झारखण्ड/पाकुड़, अमड़ापाड़ा : आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए निर्वाचन विभाग लगातार नवाचार कर रहा है।
वहीं स्वीप गतिविधि के तहत मंगलवार को प्रखंड के प्री पेरेट्री सेन्टर विद्यालय में मतदाता जागरूकता के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
ज्ञात हो कि विधानसभा चुनाव को लेकर जगह-जगह मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। वोट करने की अपील की जा रही है। इस कड़ी में विद्यालय के विद्यार्थी भी शामिल हुए।
वहीं विद्यालय में मतदाता जागरूकता के लिए पेंटिंग व कविता प्रतियोगिता आयोजित की जा चुकी है।
मौके पर प्राचार्य हरिहर प्रसाद भगत ने बताया कि बच्चों ने अपने घर के बड़े सदस्यों से मतदान करने की अपील की। स्कूल में पेंटिंग बनाकर मतदाताओं को जागरूक किया गया साथ ही अपने माता-पिता से भी घर से निकल कर वोट करने की अपील की। प्रतियोगिता में सफल छात्र – छात्राओं को कल बाल दिवस के अवसर पर पुरस्कृत किया जायेगा।
आज के कार्यक्रम में तितली, अनिमा, नावेद, दिव्यांशु, आज़ाद, नमन, कोयल, नेहा, राजमुनी, पलक, अरविंद, आलिया, सुप्रिया, खुशी, कृष्णा, तहसीन, मार्केश एवं अन्य छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
वहीं प्रतियोगिता का सफल संचालन शिक्षिका हिना और विशाखा ने संयुक्त रूप से किया।