80 उत्कृष्ट और 325 आदर्श विद्यालयों के अर्द्धवार्षिक परीक्षा (SA- 1) की डेटशीट ज़ारी, यहां करें चेक
झारखंड/रांची: राज्य के 80 उत्कृष्ट और 325 आदर्श विद्यालयों की अर्द्धवार्षिक परीक्षा होनी है। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) परीक्षा का आयोजन आगामी 30 सितंबर से करने जा रहा है।
ज्ञात हो कि 8वीं से 12वीं तक की परीक्षा जैक लेगा, जबकि पहली से 7वीं तक की परीक्षा का आयोजन झारखंड शैक्षिक अनुशंधान व प्रशैक्षणिक परिषद करेगा। स्कूलस्तर पर परीक्षा का आयोजन होना है। जैक जिलों के माध्यम से प्रश्नपत्र स्कूलों को उपलब्ध कराएगा। इसके बाद स्कूलों में परीक्षा ली जाएगी।
डेटशीट ज़ारी