कदाचार मुक्त वातावरण में चौकीदार अभ्यर्थियों की परीक्षा हुई संपन्न
- कुल 4846 अभ्यर्थी परीक्षा में हुए शामिल
- 474 अभ्यर्थी रहें परीक्षा में अनुपस्थित
झारखण्ड/पाकुड़ : जिलान्तर्गत चौकीदार संवर्ग की कुल 290 पदों पर सीधी नियुक्ति हेतु रविवार को आयोजित लिखित परीक्षा कदाचारमुक्त वातावरण में संपन्न हुई। परीक्षा सुबह 11 बजे शुरू हुई। परीक्षा केंद्रों के बाहर सुबह नौ बजे से ही अभ्यर्थियों की भीड़ जुटने लगी थी। ससमय सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया गया। वीक्षकों की निगरानी में कदाचारमुक्त वातावरण में परीक्षा संपन्न हुई।
चौकीदार पद पर सीधी नियुक्ति को लेकर 5320 अभ्यर्थी थे जिसमें से 4846 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए और 474 अभ्यर्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहें।
जिला अंतर्गत 290 पदों पर चौकीदार संवर्ग की सीधी नियुक्ति को लेकर चिन्हित अभ्यर्थियों की आज लिखित परीक्षा हुई। परीक्षा के सफल संचालन के लिए जिले में कुल 15 परीक्षा केंद्र बनाया गया था, जिसमें के०के०एम कॉलेज, पाकुड़, पाकुड़ पॉलिटेक्निक कॉलेज, डिस्ट्रिक्ट सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस, पाकुड़, हरिणडांगा उच्च विद्यालय, पाकुड़, रानी ज्योतिर्मय बालिका उच्च विद्यालय, पाकुड़, आदर्श बिल्टू मध्य विद्यालय, पाकुड़, मध्य विद्यालय, धनुषपूजा, डिस्ट्रिक्ट सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस बालिका, पाकुड़, मध्य विद्यालय हरिणडांगा, पाकुड़ पश्चिमी, जिदातो बालिका उच्च विद्यालय, पाकुड़, डीएवी पब्लिक स्कूल, पाकुड़, दिल्ली पब्लिक स्कूल, पाकुड़, संत जोसेफ स्कूल, पाकुड़, एलाईट पब्लिक स्कूल, पाकुड़ एवं संत डॉन बॉस्को स्कूल, पाकुड़ शामिल था।