खेलों झारखंड जिला स्तरीय प्रतियोगिता में +2 हाई स्कूल अमड़ापाड़ा के छात्रों ने किया दमदार प्रदर्शन

0

 

झारखण्ड/पाकुड़, अमड़ापाड़ा : ज़िले में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग समग्र शिक्षा पाकुड़ के तत्वावधान में खेलों झारखंड 2024-25 के तहत जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन बैंक कालोनी स्थित जिला स्टेडियम में किया गया।

 

इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला शिक्षा अधीक्षक श्री मुकुल राज, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री अनिता पूर्ति एवं जिला खेल पदाधिकारी राहुल कुमार ने संयुक्त रूप से किया।

 

प्रतियोगिता में अंडर 14, अंडर 17 एवं अंडर 19 बालक -बालिका वर्ग अंतर्गत इस खेल प्रतियोगिता के प्रथम दिन 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, 1500 मीटर दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, भाला फेंक, डिस्कस थ्रो, रिले दौड़ का आयोजन हुआ। वहीं दूसरे दिन टीम प्रतियोगिता अंतर्गत कबड्डी, खो-खो एवं वॉलीबॉल आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

 

उपरोक्त प्रतियोगिता में +2 हाई स्कूल, अमड़ापाड़ा के बच्चों ने दमदार प्रदर्शन कर लांग जम्प में सिल्वर, जैवलिन अंडर 19 में सिल्वर, जैवलिन अंडर 17 में काँस्य, खो अन्डर 19 बालक वर्ग खेलो झारखंड में जिला पाकुड़ में चेम्पियन (गोल्ड), खो खो अन्डर 17 बालक वर्ग खेलो झारखंड जिला पाकुड़ में उपविजेता (सिल्वर) और वालीबॉल अन्डर 19 बालक वर्ग खेलो झारखंड जिला पाकुड़ में उपविजेता (सिल्वर) प्राप्त किया। विजेता प्रतिभागियों को मेडल और कप प्रदान कर पाकुड़ उपायुक्त ने सम्मानित किया।

 

 

ज्ञात हो कि जिला स्तर के विजेता प्रतिभागी आगामी दिनांक 19 सितंबर से प्रारंभ हो रहे राज्य स्तरीय खेलों झारखंड में अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करेंगे।

 

प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को आज विद्यालय में मॉर्निंग असेंबली में प्रभारी प्राचार्य चंदन कुमार, खेल शिक्षक संतोष कुमार टुडू एवं विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों के द्वारा बधाई व शुभकामनाएं दी गई और सभी बच्चों के उज्वल भविष्य की मंगलकामना की गई।

आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed