सोनाधनी पंचायत में राज्यपाल ने ग्रामीणों के साथ किया संवाद
झारखण्ड/पाकुड़: आज माननीय राज्यपाल, झारखंड संतोष कुमार गंगवार का जिले के लिट्टीपाड़ा प्रखंड स्थित पीवीटीजी बाहुल्य गांव सोनाधनी पंचायत में आगमन हुआ। इस अवसर पर माननीय राज्यपाल को पुलिस के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया और उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल के द्वारा उन्हें पुष्प गुच्छ, पौधा एवं पारम्परिक टोपी पहनाकर उनका स्वागत किया गया।
माननीय राज्यपाल श्री संतोष कुमार गंगवार ने सोनाधनी पंचायत के ग्रामीणों के साथ संवाद किया। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि मैं आप लोगों के बीच, आपके गांव, आपसे सीधे संवाद करने आया हूं। इस दौरान उन्होंने लोगों से उनकी समस्या को जानने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि हम यह जानना चाहते हैं कि, सरकार की योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को किस हद तक मिला है एवं उसमें सुधार की क्या संभावनाएं हैं। इसके अलावा माननीय राज्यपाल ने प्रधानमंत्री आवास योजना के साथ-साथ अन्य आवास योजना के तहत पंचायत में लाभूकों की जानकारी प्राप्त की। ग्रामीणों ने बताया कि इस पंचायत में अधिकांश लोगों का आवास निर्मित हो चुका है।
वहीं ग्रामीण संजय पहाड़िया ने कहा कि केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के द्वारा जो भी योजनाएं संचालित है, उसका हमें लाभ मिला है। पहाड़िया आदिम जनजाति के लोगों के लिए पहाड़िया आदिम जनजाति स्कूल खोला जाय, ताकि यहां के बच्चे को बेहतर शिक्षा दी जा सके। इस दौरान माननीय राज्यपाल ने पेंशन से संबंधित योजनाओं के बारे में लोगों से पूछा, कि इस योजना से लाभ हो रहा है अथवा नहीं। इसके अलावा स्वयं सहायता समूह के बहनों के उनके आय के बारे में जानकारी प्राप्त की। स्वयं सहायता समूह के बहनों ने बताया कि सरकार के इस योजना से जुड़कर प्रतिमाह 6 हजार से अधिक का आय प्राप्त हो रहा है एवं आय में वृद्धि के लिए सतत प्रयत्नशील हैं।
- राज्यपाल ने सरकारी योजनाओं से ग्रामीणों को किया आच्छादित, कहा ग्रामीण बने जागरूक
आयोजित कार्यक्रम में माननीय राज्यपाल ने जनता का अभिवादन किया तथा लाभुकों के बीच परिसम्पतियों का वितरण किया जिसमें पीएम जनमन आवास योजना के दो लाभुकों के बीच 2- 2 लाख, प्रधानमंत्री आवास योजना के दो लाभुकों के बीच 2 लाख 40 हजार, मनरेगा अंतर्गत बिरसा सिंचाई कूप योजना से 2 लाभुकों को लाभ, बिरसा हरित गाम योजना से 2 लाभुकों को लाभ, जेएसएलपीएस विभाग अंतर्गत सूक्ष्म उधमी योजना से 17 लाख का चेक, प्रेम आजीविका सखी मंडल दीदियों के बीच, सामुदायिक निवेश निधि योजना अंतर्गत 10 लाख 25 हजार का चेक गुलाब आजीविका सखी मंडल दीदियों के बीच वितरण किया गया। वहीं माननीय राज्यपाल के समक्ष ग्रामीणों के द्वारा किए गए आवेदनों पर उन्होंने उपायुक्त एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी को त्वरित कार्रवाई करते हुए निराकरण करने का निर्देश दिया।
मौके पर उपायुक्त श्री मृत्युंजय कुमार बरणवाल, पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, परियोजना निदेशक आईटीडीए अरुण कुमार एक्का, अनुमंडल पदाधिकारी प्रवीण केरकेट्टा, विशेष कार्य पदाधिकारी विकास कुमार त्रिवेदी सहित अन्य जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।