पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय, सिंगारसी का अमड़ापाड़ा में अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी का हुआ आयोजन

झारखण्ड/पाकुड़, अमड़ापाड़ा : ज़िले के अमड़ापाड़ा प्रखण्ड कार्यलय सभागार में आज प्रभारी प्राचार्य प्रभात कुमार की अध्यक्षता में अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी का सफल आयोजन हुआ।
मौके पर श्री प्रभात ने बताया कि आगामी महीने से कक्षा ९, १०, ११ एवम् १२ के रेमेडियल क्लासेस का संचालन होना है जिससे वार्षिक परीक्षा में बच्चें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकें।
वहीं इस दौरान कक्षा एक से आठ के बच्चें ससमय अपने घर पहुंच जाए इसकी व्यवस्था सभी अभिवावक आपसी तालमेल कर सुनिश्चित करेंगे। बैठक में इसको लेकर भी आम सहमति बन गई।
संगोष्ठि में अभिभावकों को उनके बच्चों की शैक्षणिक प्रगति के बार में भी विस्तार से बताया गया।
मौके पर विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रभात कुमार के साथ पीजीटी सौम्या बंसल (अर्थशास्त्र), पीजीटी सौमी सरकार (अंग्रेजी) और
अभिभावक (नौशाद आलम, राजीव भगत, आकाश भगत, पप्पु भगत, सुधांशु, समिष्टा गुप्ता, सौरव भगत, संजय ठाकुर आदि) मौजूद थे।