प्रमोद का हत्यारा पकड़ाया, उठा मौत के रहस्य से पर्दा

झारखण्ड/पाकुड़: ज़िले के अमड़ापाड़ा प्रखण्ड में पिछले दिनों हुए उधार के पैसे मांगने पर हत्या से आज पाकुड़ पुलिस कप्तान प्रभात कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर पर्दा उठा दिया।
ज्ञात हो कि हत्या के बाद गुस्साए परिजन एवम् ग्रामीणों ने २४ घंटे से ज्यादा कोल परिवहन ठप कर दिया था। बाद में जल्द गिरफ्तार के आश्वासन पर काफी मशक्त के बाद एसडीपीओ महेशपुर ने किसी तरह जाम खुलवाया।
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पुलिस कप्तान ने बताया की हत्या के प्रमुख दो कारण रहें। पहला कातिल का मृतक पर अपनी पत्नी के साथ अवैध संबंध (कातिल जयराम तुरी बंगाल काम करने जाता था वहीं से प्रमोद के खाते में रुपए अपनी पत्नी के लिए भेजता था) और दूसरा उधारी।
उन्होंने आगे बताया कि पुलिस लगातार छापामारी कर रही थी आज जयराम को उसके घर से पकड़ा गया।