बेहाल पाकुड़ रेलवे स्टेशन : लिफ्ट में फंसा रहा छात्र, ट्रेन के साथ JPSC की परीक्षा भी छूटी

झारखण्ड/पाकुड़ : ताज़ा मामला पाकुड़ रेलवे स्टेशन का है, जहां पर एक युवक प्लेटफॉर्म पार करने के क्रम में लिफ्ट में फंस गया।
हद तो तब हो गई जब आधे घंटे तक उसकी पुकार किसी ने नहीं सुनी। थक-हार कर युवक ने अपने पिता को कॉल कर बुलाया तब जा कर कहीं रेलवे स्टेशन पर तैनात कर्मियों की तंद्रा भंग हुई।
पर इस घटनाक्रम के बीच उसे जिस ट्रेन से जाना था वो निकल गई, जिसकी वजह से वह जेपीएससी (JPSC) की परीक्षा नहीं दे पाया।
- क्या है पूरा मामला
पाकुड़ के छोटी अलीगंज के रहने वाले 22 वर्षीय राकेश चंद्र मंडल नाम का युवक रांची जाने वाली ट्रेन पकड़ने हेतु प्लेटफॉर्म बदलने के लिए लिफ्ट का सहारा लिया, लेकिन बिजली जाने से लिफ्ट बीच रास्ते में ही बंद हो गई। करीब 40 मिनट तक वह लिफ्ट में फंसा रहा। इस दौरान उसने अपने पिता को फोन कर मदद की गुहार लगाई, लेकिन जब तक रेलवे कर्मचारी लिफ्ट खोल पाते तब तक उसकी ट्रेन निकल चुकी थी।
ज्ञात हो कि वह जेपीएससी की परीक्षा देने के लिए रांची जा रहा था। उसे वनांचल एक्सप्रेस ट्रेन पकड़नी थी।
अंत में यक्ष प्रश्न यह है की आखिर गलती किसकी और युवक के भविष्य की भरपाई क्या सिर्फ टिकट के पैसे वापस कर रेलवे अपना पल्ला झाड़ कर किनारा कर लेगा ???