बीजीआर ने +२ उच्च विद्यालय, अमड़ापाड़ा में दो शौचालय भवन को किया हैंडओवर
झारखण्ड/पाकुड़, अमड़ापाड़ा : ज़िले के अमड़ापाड़ा प्रखण्ड अंतर्गत स्तिथ प्लस टू उच्च विद्यालय, अमड़ापाड़ा जिसे बीजीआर कोल कम्पनी ने गोद ले रखा के परिसर में दो शौचालय भवन (६- ६) बालक और बालिकाओं के लिए बनाकर आज हैंडओवर कर दिया।
ज्ञात हो कि पहले भी कोल कम्पनी ने विधालय में एक सामुदायिक भवन, स्मार्ट क्लासरूम (क्यान, शिक्षक), पुस्तकालय में पुस्तकें, बच्चों के बीच साईकिल वितरण आदि में उल्लेखनीय योगदान दिया है।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पचुवाड़ा नार्थ कोल माइन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पचुवाड़ा नार्थ कोल माइन में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ
छात्रों के अनुपात में शौचालय की कमी को पूरी तरह से अत्याधुनिक तरीके से बनाया दो सेट में कुल १२ शौचालय बना कर पूरा किया गया है। इसी क्रम में आज बीजीआर के पीआर संजय बेसरा ने विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य चंदन कुमार को दोनों भवनों को हैंडओवर कर दिया। उन्होंने मौके पर कहा कि विद्यालय के बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए जो भी बन पायेगा कंपनी हमेशा उसे पूरा करने का प्रयास करेगी।