आगामी 30 अगस्त से 15 सितंबर तक पूरे राज्य में पुनः आयोजित किया जाएगा सरकार आपके द्वार कार्यक्रम
झारखण्ड/राँची: सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आपकी योजना- आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का एक बार फिर से पूरे राज्य में आयोजन किया जाएगा| हेमंत सरकार आम लोगों के साथ सीधे तौर पर संपर्क स्थापित करने हेतु पंचायत स्तरीय शिविर आयोजित कर आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम पुनः संचालित करने जा रही है।
30 अगस्त से 15 सितंबर सभी पंचायत में आपकी योजना, आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर आयोजित कर योग्य लाभुकों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा जाएगा। इसमें मुख्य रूप से ग्रामीण स्तर पर लोगों को लाभ मिलेगा जो प्रखंड या जिला मुख्यालय नहीं जा पाते हैं। योजना का उद्देश्य सभी प्रकार की जनकल्याणकारी योजनाओं में आम लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करना और लाभ दिलाने हेतु आवश्यक जानकारी साझा करना है।
जिसमें सरकार के द्वारा विभिन्न प्रकार से स्टॉल लगाकर योजनाओं से संबंधित आवेदन लिए जाते हैं तत्पश्चात इसका निष्पादन किया जाता है। साथ ही लाभुकों के निबंधन हेतु विभिन्न शिविरो के माध्यम से कार्य को सुचारू रूप से क्रियान्वित करने हेतु आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं।
मुख्य रूप से गुरु जी क्रेडिट कार्ड योजना, किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, मनरेगा से संबंधित योजना, अबूवा आवास एवं प्रधान मंत्री आवास से संबंधित योजना, पेंशन योजना,विधवा पेंशन वृद्धा पेंशन संबंधित योजना, गाय सेट योजना,पशुधन योजना समेत दर्जनों योजनाओं का आवंटन एवं परिसंपत्तियों का वितरण किया जाना है।