“शिक्षकों की चप्पल से पिटाई” वाले बयान के विरोध में शिक्षा मंत्री से मिला संयुक्त शिक्षक मोर्चा
- शिक्षकों के सम्मान की रक्षा के लिए सरकार प्रतिबद्ध : शिक्षा मंत्री
झारखण्ड/राँची:झारखण्ड प्रदेश संयुक्त शिक्षक मोर्चा के शिष्टमंडल ने बिना चप्पल के ही राज्य के माननीय शिक्षा मंत्री श्री वैद्यनाथ राम जी से मिलकर विगत दिनों राज्य शिक्षा परियोजना के निदेशक आदित्य रंजन के द्वारा शिक्षकों के एक कार्यशाला में शिक्षकों को विद्यालय चप्पल पहन कर आने पर चप्पल से मारने की अमर्यादित एवं अशोभनीय बयान देकर राज्य के संपूर्ण शिक्षा जगत को शर्मसार करने के विरोध में राज्य के शिक्षकों की अस्मिता और भयमुक्त वातावरण सेअवगत कराते हुए वायरल वीडियो एवं ऑडियो की उच्चस्तरीय जाँच कराने की मांग किया है।
ज्ञात हो कि आदित्य रंजन के शिक्षकों की चप्पल से पिटाई वाले बयान से खफा विद्यालय में खाली पैर (नंगे पांव) रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे शिक्षक
वहीं मोर्चा ने निदेशक के वायरल वीडियो एवं ऑडियो की जाँच कर उनके इस बयान की सत्यता को सामने लाने की अपील किया है, क्योंकि उन्होंने अपने बयान को एडिटेड कहकर हजारों शिक्षक के समक्ष कहे गये अपने वक्तव्य से मुकरते हुए अपना पल्ला झाड़ने का कार्य किया है। इससे पुरे राज्य के शिक्षक आहत हैं।
शिष्टमंडल में शामिल मोर्चा के संयोजक अमीन अहमद, विजय बहादुर सिंह, एवं प्रवक्ता अरुण कुमार दास, आशुतोष कुमार, संजीव कुमार सहित मोर्चा के अन्य शिक्षक प्रतिनिधि शामिल थे।