पाकुड़ में के.के.एम कॉलेज के आदिवासी छात्रों और पुलिस के बीच झड़प, दोनों पक्षों ने एसपी को सौंपा ज्ञापन

0

 

  • झड़प में दो पुलिस अधिकारी और नौ छात्र घायल

झारखण्ड/पाकुड़ : ज़िले में बीते शुक्रवार रात्री 10.30 बजे पाकुड़ नगर थाना गस्ती दल के द्वारा अपहरण की सूचना प्राप्त होने पर मोबाईल लोकेशन के आधार पर के. के. एम. कॉलेज, पाकुड़ परिसर में सत्यापन/जांच हेतु पहुंची थी। पूछ- ताछ के दौरान वहां के.के.एम. कॉलेज हॉस्टल परिसर में वर्तमान एवं पूर्ववर्ती छात्रों एवं असमाजिक तत्वों द्वारा गस्ती दल पर हमला कर दिया गया।

 

जिससे कई पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी बुरी तरह जख्मी हो गये। इस संबंध में जख्मी एवं अनुसंधानक पुलिस पदाधिकारी द्वारा पाकुड़ नगर थाना काण्ड सं0-179/24 एवं 180/24 दर्ज कराया गया है।

 

उपरोक्त संबंध में थाना प्रभारी नगर को सूचना प्राप्त होने पर वे घटना स्थल पर पहुंचे तो इनपर भी हमला किया गया। बीच बचाव के दौरान दोनो तरफ से हुवे झड़प में कुछ पुलिस कर्मी एवं कुछ हमलावर को हल्की चोटें आईं। फिलहाल अभी स्थिती सामान्य बनी हुई है।

 

वहीं आज शनिवार को पुलिस एसोसिएशन एवं मेंस एसोसिएशन, पाकुड़ द्वारा पुलिस अधीक्षक, पाकुड़ को ज्ञापन सौंपा गया जिसमे इन्होंने कल दिनांक 26.07.2024 को के. के. एम. कॉलेज परिसर में पाकुड़ पुलिस के गस्ती दल के पुलिस पादिधिकारियों/पुलिस कर्मी के साथ मारपीट की घटना में संलिप्त असामाजिक तत्वों की गिरफ्तारी करने का अनुरोध किया गया है। गिरफ़्तारी नही होने तक सभी पुलिस पदाधिकारी/पुलिस कर्मी द्वारा काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है।

 

उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी कई बार के.के.एम. कॉलेज के छात्रों एवं असमाजिक तत्वों द्वारा पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी के साथ अभद्र व्यवहार एवं मारपीट की घटना कारित की गयी है, जिसके संबंध में भी पाकुड़ नगर थाना में काण्ड दर्ज किया गया है। बार-बार इस तरह की अशोभनीय घटना घटित होने से पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी के ऊपर प्रतिकुल असर पड़ रहा है।

 

वहीं आदिवासी छात्रों ने आज जुलूस प्रदर्शन कर एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा एसपी को मांग पत्र सौंपा जिसपर एसपी ने 24 घंटे में कार्रवाई का भरोसा दिया है।

 

इधर आदिवासी छात्र एवं नेताओं ने पुलिस की करवाई को आक्रोश रैली को असफल करने की मंशा बताया है। वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सहित कई नेताओं ने इस घटना की निंदा कर कारवाई करने की मांग की है।

आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed