सीएसआर के तहत 850 साईकिल का वितरण आर के +२ उच्च विद्यालय, अमड़ापाड़ा के बच्चों के बीच हुआ

0
IMG-20240713-WA0017
  • कक्षा १०, ११ व १२ वीं के बच्चों के बीच साईकिल का हुआ वितरण
  • बीजीआर कंपनी ने सीएसआर के तहत रोटरी क्लब बंजारा हिल्स के संयुक्त तत्वाधान में साईकिल का किया वितरण

 

झारखण्ड/पाकुड़, अमड़ापाड़ा : ज़िले के अमड़ापाड़ा प्रखण्ड अंतर्गत आर के +२ उच्च विद्यालय में आज बीजीआर कंपनी ने सीएसआर के तहत कुल ८५० साईकिल का वितरण रोटरी क्लब बंजारा हिल्स, हैदराबाद व पाकुड़ ज़िला प्रशासन के सहयोग से वितरण किया।

 

 

मौके पर कंपनी के पीआर संजय बेसरा ने कहा कि कंपनी ने सीएसआर पॉलिसी के तहत विद्यालय को गोद लिया है। इसी क्रम में विद्यालय में चार स्मार्ट क्लास, एक हॉल, दो शौचालय, लाइब्रेरी की किताब, खेल का सामान व दो शिक्षिकाओं की अब तक व्यवस्था कर चुका है। अब विद्यालय के बच्चों के लिए साईकिल की व्यवस्था की गई है।

 

वहीं विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य चंदन कुमार ने मौके पर बताया कि विद्यालय में नामांकन में 60% से ज्यादा का सुधार हुआ है (2022 से 2024)। वहीं इस वर्ष मैट्रिक में एक छात्र (सुजल कुमार) ने ज़िले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है वहीं राज्य में दसवां स्थान। यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है जिसका संयुक्त श्रेय विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों को जाता है। आज जो विद्यालय में शैक्षणिक स्तर है वह संयुक्त प्रयास का नतीज़ा है। आगे हम सभी मिल कर विद्यालय का नाम रौशन करेगें।

 

 

अमड़ापाड़ा सह लिट्टीपाड़ा के प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमान मरांडी ने मौके पर कंपनी से आग्रह किया की एक सामुदायिक पुस्तकालय की घोर कमी प्रखण्ड में खलती है, बच्चों के उज्वल भविष्य की ओर यह एक सकारात्मक कदम होगा। उन्होंने कहा कि कंपनी प्रकृति विहार के सौंद्रीकरण पर भी विशेष ध्यान दें।

 

 

वहीं सांसद प्रतिनिधि सह झामुमो जिलाध्यक्ष श्याम यादव ने अमड़ापाड़ा हाई स्कूल फील्ड के विकास और प्रखण्ड क्षेत्र में शुद्ध पेयजल समस्या के समाधान हेतु कंपनी को मौके पर निर्देश दिया।

 

 

मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिका (तारकनाथ माझी, राजीव दास, शीला सोरेन, संतोष टुडु, किरणलता टुडु, जॉन सुभाष मुर्मू, खालिद अंसारी, रुक्मणि कुमारी, हीरोशिल हांसदा आदि), झामुमो जिला सचिव सुलेमान बास्की, जिला सदस्य संजीत भगत, अभिभावक, ग्रामीण आदि मौजूद थें।

New Project (4)
आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *