6 पेज में 95 गलतियां फिर भी गुरूजी विद्यालय अवधि में मोबाइल में बिज़ी, डीएम ने रंगे हाथों पकड़ा

795022-school
  • 5.30 घंटे स्कूल टाइम में वो 1 घंटे 17 मिनट तक कैंडी क्रश खेलते मिले शिक्षक
  • डीएम के निर्देश के बाद सस्पेंड

मोबाइल पर गेम खेलते पकड़ाये शिक्षक को डीसी ने तुरंत सस्पेंड कर दिया। इंस्पेक्शन के दौरान डीसी शिक्षक का मोबाइल लिया, तो 5.30 घंटे स्कूल टाइम में वो 1 घंटे 17 मिनट तक कैंडी क्रश खेलते हुए मिले।

 

 

वहीं अन्य सोशल मीडिया का उपयोग भी करीब डेढ़ घंटे किया। डीसी ने इसके बाद स्टूडेंट्स की कापी मंगायी थी, कापियों में काफी गलतियां थी। शिक्षक की इस लापरवाही पर बड़ा एक्शन लेते हुए शिक्षक को तुरंत डीसी ने सस्पेंड कर दिया।

 

 

 

मामला यूपी के संभल जिले के एक सरकारी स्कूल में निरीक्षण पर पहुंचे डीसी ने पाया कि एक टीचर ड्यूटी टाइम में मोबाइल गेम खेल रहे थे। डीसी ने टीचर का मोबाइल चेक किया तो पता चला कि 5.30 घंटे के स्कूल टाइम में उन्होंने 1 घंटा 17 मिनट कैंडी क्रश खेला और इसके अलावा सोशल मीडिया का भी यूज किया। इतना ही नहीं जब डीएम ने टीचर द्वारा चेक की गई कॉपियों को दोबारा देखा तो छह पेज में 95 गलतियां है। मोबाइल में कैंडी क्रश गेम खेलने वाले टीचर को डीएम के निर्देश के बाद सस्पेंड कर दिया गया है।

 

 

 

यहां डीएम ने टीचरों का शिक्षण कार्य देखा और बच्चों के पढ़ाने के तरीके पूछे। उसके बाद शिक्षकों द्वारा जांची गई गृह पुस्तिकाओं को खुद चेक किया। डीएम ने क्लास के 6 छात्रों की कॉपियों के 6 पेज चेक किए तो शिक्षक के द्वारा चेक की गई कॉपियो के 6 पेज में 95 गलतियां देखने के लिए मिली हैं। जिसमें पहले पेज पर 9 गलतियां, दूसरे पर 23 गलतियां, तीसरे पेज पर 11 गलतियां, चौथे पेज पर 21 गलतियां, पांचवे पेज पर 18 गलतियां और छठे पेज पर 13 गलतियां देखने के लिए मिली। इसको लेकर उन्होंने टीचरों को कड़ी फटकार भी लगाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *