ब्रेकिंग : बेहतर शिक्षा के लिए नियमित मूल्यांकन गतिविधि संचालन नहीं करने पर 174 विद्यालयों के प्रधान शिक्षक के वेतन पर डीईओ ने लगाई रोक
झारखण्ड/पाकुड़: जिला शिक्षा पदाधिकारी नयन कुमार ने बताया कि पाकुड़ जिले के विद्यालयों में बेहतर शिक्षा के लिए नियमित मूल्यांकन परियोजना कार्यक्रम संचालित है। उन्होंने खेद प्रकट करते हुए कहा कि विद्यालयों द्वारा इसका लिंक नहीं भरा जा रहा है।
राज्य स्तर से प्राप्त प्रतिवेदन में अंकित किया गया है कि जिले के 174 विद्यालयों द्वारा तत्संबंधी लिंक नहीं भरा गया है।
बेहतर शिक्षा के लिए नियमित मूल्यांकन परियोजना का क्रियान्वयन ही नहीं किया जा रहा है।राज्य परियोजना निदेशक द्वारा उपरोक्त स्थिति पर असंतोष प्रकट किया गया है।
इसको लेकर डीईईओ ने निर्देशित किया है कि कार्यक्रम का मार्गदर्शिका के अनुरूप संचालन सुनिश्चित कराया जाय। तत्काल सूची के विद्यालयों के प्रधान शिक्षक का वेतन/ मानदेय स्थगित रहेगा।