डीसी ने समाहरणालय स्थित विभिन्न कार्यालयों का किया औचक निरीक्षण, दायित्वों के निर्वहन का दिया निर्देश

- 9 कर्मी एवं 1 पदाधिकारी (कुल 10) अनुपस्थित पाए गए
- अनुपस्थित पाए गए पदाधिकारियों का एक दिन का वेतन स्थगित/मानदेय कटौती करने का दिया निर्देश
- सभी कर्मी 10 बजे पूर्वाहन में कार्यालय में अपना उपस्थिति सुनिश्चित करें
- जिस कार्यालय के कर्मी हैं उसी कार्यालय में उपस्थिति दर्ज करेंगे
झारखण्ड/पाकुड़ : ज़िले के उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने आज जिला समाहरणालय स्थित विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने जिला नजारत, स्थापना शाखा, आपूर्ति कार्यालय, भू अर्जन कार्यालय, राजस्व शाखा, पंचायती राज कार्यालय, जिला समाज कल्याण कार्यालय, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय, जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय, श्रम अधीक्षक कार्यालय, जिला सहकारिता कार्यालय सहित अन्य कार्यालयों का निरीक्षण कर उपस्थिति पंजी की जांच की।
उपायुक्त ने जिन पदाधिकारियों एवं कर्मियों को अपने-अपने कार्यालयों में अनुपस्थित पाया उनका एक दिन का वेतन स्थगित/मानदेय कटौती करने का निर्देश दिया। 9 कर्मी, 1 पदाधिकारी अनुपस्थित पाए गए जिनका एक दिन का वेतन स्थगित/मानदेय कटौती करने का निर्देश दिया।
वहीं उपायुक्त ने सभी अधिकारियों एवं कर्मियों को प्रतिदिन समय से कार्यालय में उपस्थित रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन करने का निर्देश दिया।