IMG-20240625-WA0005

चतरा/टंडवा : मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ है। ऐसे मे मीडिया के खिलाफ कोई कंपनी षड्यंत्र रचेगा तो यह बर्दाश्त से बाहर होगा। उक्त बाते दिल्ली से सिमरिया विधायक किसुन कुमार दास ने कही।

 

आगे विधायक ने कहा कि कोल ट्रांसपोर्टिंग कंपनी कान खोलकर सुन ले, ऐसा ही हरकत रहा तो एक छटाक कोयला डिस्पैच नहीं कर पाओगे।

 

 

विधायक ने केरेडारी पुलिस से बात कर कंपनियो के नापाक इरादे पर भी बातचीत की।

 

विधायक ने टंडवा के पत्रकारो का तारीफ करते हुए कहा कि मीडिया की स्वतंत्रता का कोई माई का लाल हनन नही कर सकता। मीडिया आइना दिखाती है तो इसमे कुछ गलत नही है। उन्होने प्रगति कंपनी के इस कदम का कडे शब्दो मे निंदा करते हुए कहा सुधर जाओ नही तो अंजाम बुरा होगा।

 

 

:~द न्यूज के लिए जितेंद्र चौहन की रिपोर्ट।

New Project (4)
आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *