आईसीटी इंस्ट्रक्टरो की दक्षता विकसित करने हेतु प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ

0

झारखण्ड/पाकुड़ : राज्य परियोजना निदेशक, रांची के निर्देशानुसार आईसीटी इंस्ट्रक्टरो की दक्षता विकसित करने हेतु आज दिनांक 24.06.2024 से 06 दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण का प्रारम्भ किया गया, जो तीन फेज में होना है।

 

उपरोक्त प्रशिक्षण का शुभारम्भ श्री जयेन्द्र कुमार मिश्रा, एडीपीओ द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात सभी मंचासिन पदाधिकारियों को आईसीटी इंस्ट्रक्टरो द्वारा मौके पर पौधा भेंट कर स्वागत किया गया।

मौके पर श्री मिश्रा ने कहा कि सभी आईसीटी इंस्ट्रक्टर इस मौके का लाभ उठा कर अपनी दक्षता को सवारें यह एक स्वर्णिम अवसर है जो आपके करियर को ऊंचाई तक ले जायेगा। उन्होंने आगे प्रशिक्षण में उपस्थित सभी आईसीटी इंस्ट्रक्टरों को कई महत्वपूर्ण निर्देश भी दिए।

 

उक्त प्रशिक्षण वर्तमान में 05 विद्यालयों में क्रमशः 1) म वि आदर्श बिल्टू 2) म वि धनुषपूजा 3) म वि तारापुर 4) म वि लक्ष्मीपुर 5) उच्च वि कन्या पाकुड़िया में जारी है।

 

ज्ञात हो कि झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद, रांची में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की विगत मासिक बैठक में निर्णय लिया गया है की आईसीटी शिक्षकों का हर महीने मूल्यांकन टेस्ट होगा एवम् आने वाले दिनों में आईसीटी शिक्षकों को तीन माह की ट्रेनिंग भी मिलेगी।

 

मौके पर मुख्य रूप से श्री मुकेश कुमार (आई सी टी प्रभारी), श्री अमित कुमार शर्मा (जिला समन्वयक), मास्टर ट्रेनर – विक्रम ठाकुर और बिनोद किस्कू आदि मौजूद थे।

आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed