CBSE 10th Result 2024 : ज़ारी हुआ सीबीएसई बोर्ड 10वीं का नतीजा, यहाँ करें चेक
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड आज यानी सोमवार 13 मई 2024 को सीनियर सेकेंडी के रिजल्ट की घोषणा के बाद अब सेकेंडरी (क्लास 10) के नतीजे भी जारी कर चुका है।
अब लाखों स्टूडेंट्स अपना परिणाम (CBSE Board Class 10th Result 2024) देख सकते हैं।
सीबीएसई बोर्ड सीनियर सेकेंडरी की तरह ही सेकेंडरी के नतीजों की भी घोषणा के बाद परिणाम देखने के लिए लिंक को आधिकारिक रिजल्ट पोर्टल, cbseresults.nic.in पर कर चुका है।
स्टूडेंट्स को इस लिंक पर क्लिक करना होगा और फिर नये पेज पर अपना रोल नंबर और स्कूल नंबर की डिटेल भरकर सबमिट करना होगा। इसके बाद स्टूडेंट्स अपना परिणाम (CBSE Board 10th Result 2024 और विषयवार प्राप्तांक (Marks) स्क्रीन पर देख सकेंगे।

**mitolyn reviews**
Mitolyn is a carefully developed, plant-based formula created to help support metabolic efficiency and encourage healthy, lasting weight management.