दसवीं कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को उपायुक्त ने किया पुरस्कृत
- समय का सदुपयोग हमारे जीवन में अति महत्वपूर्ण : उपायुक्त
झारखण्ड/पाकुड़ : जिला प्रशासन एवं डीबीएल के संयुक्त तत्वावधान में यंग परफॉर्मेंस काउंसलिंग सेंशन सह सम्मान समारोह का आयोजन रविन्द्र भवन टाउन हॉल में आयोजित किया गया।
उक्त कार्यक्रम में माध्यमिक परीक्षा 2024 के परीक्षाफल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जिलें के 100 छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
आज रविवार को रविंद्र भवन टाउन हॉल में यंग परफॉर्मेंस काउंसलिंग सेंशन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त श्री मृत्युंजय कुमार बरणवाल, डीबीएल के सहायक उपाध्यक्ष श्री ब्रजेश कुमार, डीबीएल के महाप्रबंधक श्री राधारमण राय, सिविल सर्जन डॉ मंटू कुमार टेकरीवाल, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री नयन कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री राहुल कुमार कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए जहां सभी अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर किया गया। सभी अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
उपायुक्त श्री मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने स्टूडेंट्स को सम्मान देते हुए विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को शिक्षा के क्षेत्र में जिला का नाम रोशन करने को लेकर बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि शिक्षा की गुणवता को आगे भी बरकरार रखें। उपायुक्त ने कहा कि कार्यक्रम आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य जिला के प्रतिभावान छात्राओं को प्रोत्साहित करना। आज यदि हम देखें तो छात्र-छात्राएं जीवन का पहला पड़ाव में सफल हुए हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए हमेशा तत्पर रही है और आनेवाले दिनों में कई ऐसे प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त करने के लिए उन्हें मुफ्त में आनलाईन कोचिंग की सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी।उपायुक्त ने छात्र-छात्राओं को कुछ महत्वपूर्ण बिदुओं पर जानकारी दी।
मौके पर छात्र-छात्राओं ने भी उपायुक्त से विभिन्न प्रश्न किए, जिस पर उपायुक्त ने उन्हें प्रभावशाली रूप से पढ़ाई में रोचकता बढ़ाने की बात कही। साथ ही उपायुक्त ने छात्र-छात्राओं को विभिन्न प्रतियोगिताएं परीक्षा की तैयारी एवं आई.आई.टी, मेडिकल, इंजीनियरिंग परीक्षा के लिए कुछ महत्वपूर्ण टिप्स भी दिए।