चुनाव संबंधित किसी भी तरह की शिकायत यहां करें

images - 2024-04-29T173911.407

झारखण्ड/पाकुड़ : नेशनल वोटर हेल्प लाइन नंबर डायल 1950 एवं जिला स्तरीय दूरभाष संख्या 06435-222064, 9262216191 को करें डायल।

 

पाकुड़ करेगा वोट 1 जून को।

वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है।।

लोकसभा आम चुनाव 2024 के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता/निर्वाचन व्यय संबंधी उल्लंघन की घटना तथा अन्य शिकायत एवं निर्वाचन संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए आमजन नेशनल वोटर हेल्प लाइन नंबर 1950, एवं जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष दूरभाष संख्या 06435-222064, 9262216191 पर संपर्क कर सकते है।

 

टीम निर्धारित अवधि में सभी तरह की शिकायतों का समाधान करेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *