गर्मी के मौसम में पेयजल व्यवस्था निर्बाध और सुचारू बनी रहें : उपायुक्त
- प्रशासक, नगर परिषद एवं पेयजल स्वच्छता विभाग के पदाधिकारियों के साथ की बैठक
झारखण्ड/पाकुड़ : शहर समेत सुदूर इलाकों में पेयजल की समस्या नहीं हो इसे लेकर उपायुक्त श्री मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने पदाधिकारियों को आवश्यक तैयारी रखने के निर्देश दिए हैं।
उपायुक्त ने कहा कि अत्यधिक गर्मी को देखते हुए यह सुनिश्चित करें पेयजल व्यवस्था निर्बाध और सुचारू बनी रहे। आमजनों से प्राप्त शिकायतों का त्वरित निराकरण हो।
शहर में जलापूर्ति व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश दिया। जो भी अवैध रूप से पाईप लगा के कनेक्शन किए हैं। उन सभी को हटाने का निर्देश दिया गया। साथ ही शहर में जगह-जगह पर मटका का पानी का व्यवस्था करने का निर्देश दिया।