राज्य अनुश्रवण दल ने किया अमड़ापाड़ा प्रखण्ड के चिन्हित विद्यालयों का अनुश्रवण

0
20240410_110824_HDR

 

झारखण्ड/पाकुड़, अमड़ापाड़ा : राज्य परियोजना निदेशक के निदेशानुसार प्रोजेक्ट इम्पेक्ट के तहत विद्यालय का वातावरण, शिक्षकों का आचरण एवं बच्चों के लिए रूचिकर विद्यालय बनाने के उद्देश्य से आलोचनात्मक अंतर (Critical Gapes) का आकलन स्थलीय निरीक्षण के आधार पर करने के उ‌द्देश्य से राज्य अनुश्रवण दल एवं जिला स्तरीय अनुश्रवण दल द्वारा पाकुड़ जिले के चयनित 17 विद्यालयों (जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालय, प्रखण्ड स्तरीय आदर्श विद्यालय तथा आवासीय विद्यालय) में से अमड़ापाड़ा +२ उच्च विद्यालय एवं कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का क्षेत्रीय अनुश्रवण किया गया।

 

अनुश्रवण के दौरान टीम के द्वारा हाउस का निर्माण, बाल संसद, विभिन्न क्लबों का गठन, नोटिस बोर्ड, परीक्षाफल का प्रकाशन, स्वच्छता, आदर्श कक्षा हेतु गतिविधियाँ, आदर्श शिक्षक हेतु गतिविधियाँ, दिवाल लेखन, चेतना सत्र आदि के विषय पर जानकारी प्राप्त की गई एवं विभिन्न प्रकार के महत्वपूर्ण निर्देश संबंधित सभी विद्यालयों को दिया गया।

 

टीम के द्वारा प्रभारी प्रधानाध्यापक चंदन कुमार को विद्यालय के सभी शिक्षकों के बीच कार्यों का लिखित रूप से आवंटन, लेसन प्लान एवं टी०एल०एम० का नियमित प्रयोग, पुस्तकालयों का नियमित संचालन एवं विभिन्न प्रकार के खेल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चों का समुचित भागीदारी का निर्देश दिया गया।

 

विद्यालयों को No Cost and Low Cost वाले कार्य को तत्काल् विद्यालय स्तर पर पूर्ण करने एवं High Cost वाले कार्यों का प्रस्ताव जिला के माध्यम से राज्य कार्यालय को उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया। अनुपालन नहीं होने की स्थिति में राज्य द्वारा सख्त कार्रवाई करने का निदेश दिया गया है।

 

अनुश्रवण का मुख्य उद्देश्य Project IMPACT, RAIL Test तथा National Education Policy (NEP) 2020 के मुल्यों को राज्य सरकार के नियंत्राधीन सभी कोटि के विद्यालयों में प्रभावी ढंग से लागू करना है। Project IMPACT-NEP 2020 के परिणाम स्वरूप विद्यालय के वातावरण एवं बच्चों में कई साकारात्मक बदलाव तथा छात्र-छात्राओं के बौद्धिक विकास के साथ-साथ नेतृत्व क्षमता का विकास, विद्यालय आने के प्रति रूची, व्यक्तिगत एवं पर्यावारण के साफ-सफाई का महत्व, विभिन्न प्रकार के जीवन कौशल का विकास, Learning outcome में सुधार लाना है।

 

 

राज्य स्तरीय दल में श्री जितेन्द्र कुमार एवं श्री कृष्ण कुमार विश्वकर्मा तथा जिला स्तरीय अनुश्रवण दल में सुश्री ऐमलेन सुरीन, श्री मुकेश कुमार, श्री सुदीप कुमार साहा (जिला समन्वयक, स्कूलनेट) एवं श्री अमीत कुमार शर्मा (जिला समन्वयक, एक्स्ट्रामार्क) शामिल हुए।

New Project (4)
आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *