अबुआ आवास स्वीकृति में गड़बड़ी की शिकायत पर जांच के लिए पहुंचे डीसी

झारखण्ड/पाकुड़ : राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना अबुआ आवास की स्वीकृति में गड़बड़ी की शिकायत का शपथ पत्र के साथ अशिया बीबी ने उपायुक्त श्री मृत्युंजय कुमार बरणवाल के जनता दरबार में कई बार फरियाद लगाई। इस आशय की जांच के लिए उपायुक्त, पाकुड़ बुधवार को हिरणपुर प्रखंड के मोहनपुर पंचायत में अशिया बीबी का आवास जांच करने पहुंचे।
जांच स्थल पर उद्भेदन हुआ कि आशिया बीबी के पति अब्दुल हलीम मोमिन का पक्का घर हाथकाठी पंचायत के गोविन्दपुर गांव में पूर्व से बना हुआ है। उपायुक्त के द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री दिलीप टुडु को आशिया बीबी के द्वारा प्रशासन को गुमराह करने, झूठे शिकायत करने पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
पाकुड़ करेगा वोट 1 जून को
वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है।
मौके पर उप विकास आयुक्त मो० शाहिद अख्तर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री राहुल कुमार, हिरणपुर बीडीओ श्री दिलीप टुडु, बीपीओ टिंकल चौधरी, एसएमपीओ पवन कुमार, पंचायत सेवक कामरुज्मान समेत अन्य उपस्थित थे।