नवोदय विद्यालय में हरिहर सर के पास अध्ययनरत 6 बच्चों का हुआ चयन
- बच्चों के परिवार के साथ ग्रामीणों में हर्ष का माहौल
झारखण्ड/पाकुड़, अमड़ापाड़ा : जवाहर नवोदय विद्यालय 2024-25 चयन परीक्षा कक्षा छठवीं का परिणाम घोषित किया जा चुका है।
ज्ञात हो कि जिले में संचालित दो नवोदय विद्यालय में कुल 80 सीट होती है।
अपनी अलग पहचान रखने वाले हरिहर सर प्रत्येक वर्ष की भांति
इस वर्ष भी जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा कक्षा छठवीं में अच्छा परिणाम देकर पूरे प्रखंड को गौरवान्वित किया है।
अमड़ापाड़ा प्रखण्ड के छः बच्चों का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय के लिए हुआ है।
- किन बच्चों को मिली सफलता
सानिल हंसदा, संजय हेंब्रम, लुखी हांसदा, दिनेश मरांडी, जानवी कुमारी व शुभम कुमार।
श्री हरिहर प्रसाद भगत (रिटायर्ड पारा शिक्षक) वर्तमान में प्री पैरेट्री सेंटर, अमड़ापाड़ा हाई स्कूल रोड के प्राचार्य ने 06 चयनित बच्चों के बारे में कहा कि सफ़लता उनके कदम चूमती है जो खुद सफ़ल होना चाहते है। यह परिणाम बच्चों की मेहनत का नतीजा है। मैं सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।
बच्चों के चयन से उनके परिवार के सदस्य व ग्रामीणों में अत्यंत हर्ष का माहौल व्याप्त है। सबने हरिहर सर की तारीफ़ करते हुए एक स्वर में कहा कि उन्होंने उनके बच्चों के भविष्य को सवार दिया। वे सभी सदेव उनके ऋणी रहेंगे।