झारखण्ड में सीता सोरेन ने मचाया सियासी बवाल
- JMM से दिया इस्तीफा
लोकसभा चुनाव से पहले झारखंड मुक्ति मोर्चा में उस समय हड़कंप मच गया जब मंगलवार को शिबू सोरेन की बहू और हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया।
पल पल की जानकारी…
सुप्रीम कोर्ट ने उत्पादों के विज्ञापन पर शपथपत्र का उल्लंघन करने के मामले में नोटिसों का जवाब नहीं देने के लिए पतंजलि आयुर्वेद और इसके प्रबंध निदेशक से अप्रसन्नता जताई। अदालत पतंजलि आयुर्वेद के प्रबंध निदेशक आचार्य बालकृष्ण और योग गुरु रामदेव को अगली तारीख पर पेश होने के लिए कहा है।
मोदी सरकार में मंत्री पशुपति पारस ने मंगलवार को मोदी कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने कहा कि मैं वफादारी से NDA में रहा लेकिन मेरे साथा नाइंसाफी हुई।
पशुपति पारस ने कहा कि मैंने अपना इस्तीफा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेज दिया है। उन्होंने मंत्रिमंडल में जगह देने के लिए पीएम मोदी को शुक्रिया भी कहा।
वहीं झारखण्ड में जामा सीट से विधायक सीता सोरेन ने झारखण्ड मुक्ति मोर्चा से इस्तीफा दिया, अपना त्याग पत्र पार्टी प्रमुख व ससुर शिबू सोरेन को भेजा।